उज्जैन , दिनाँक 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत कार्यवाही की जाना है, जिस हेतु दिनांक 17.12.2024 एवं 18.12.2024 को पाटीदार नर्सिंग कालेज 82, केन पब्लीक स्कूल 120, कार्मल स्कूल 240 उज्जैन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष कुमार मालवीय के नेतृत्व में केम्प का आयोजन कर इस संस्थान के छात्र/छात्राओ ड्रायविंग लायसेंस बनाया गया। उक्त अभियान निर्धारित दिनांक तक जारी रहेगा।