सिंहस्थ के दौरान होने वाले निर्माण कार्यों की पूर्णता के बाद थर्ड पार्टी से चेक कराया जाएगा- कलेक्टर

उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार 18 दिसंबर को प्रशासनिक संकुल भवन सभागृह में सिंहस्थ के दौरान विभिन्न निर्माण विभागों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समन्वय से व्यवस्थित काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। सिंहस्थ के दौरान होने वाले समस्त निर्माण कार्यों को किसी भी थर्ड पार्टी से चेक करायें। इसलिए अधिकारी अपने-अपने विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देकर निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम, पीएचई, जल संसाधन, लोक निर्माण, विद्युत, पीआईयू, स्मार्ट सिटी, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग आदि विभागों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों के टेंडर नहीं हुए है वे समयसीमा में टेंडर की प्रक्रिया एवं अन्य आवश्यक कार्य पूरा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाए। जिले में एवं उज्जैन शहर के आंतरिक एवं आस-पास के प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा कर संबंधितों को कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रस्तावति पार्किंग, कालभैरव मंदिर के समीप मल्टी पार्किंग, देवासगेट बस स्टेण्ड के जीर्ण शीर्ण होने के कारण नवीन बस स्टेण्ड के निर्माण, छत्रीचौक रीगल टॉकिज पर पार्किंग प्लाजा व दुकानों का निर्माण कार्य, कपिला गौशाला, जल प्रदाय एवं सिवरेज कार्य, जल आवर्धन योजनांतर्गत डिस्टीब्यूशन पाईपलाईन निर्माण आदि कार्य, रोप-वे, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रगतिरत सड़कों के कार्य, जलसंसाधन, कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट परियोजना, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी मध्यम परियोजना आदि कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह तथा संबंधित विभागों अधिकारी उपस्थित थे।