नृत्यगुरु पंडित सुदर्शन अयाचित ‘कलारत्न पुरस्कार’ से सम्मानित

उज्जैन, नगर के सुप्रसिद्ध कलागुरु, नृत्याचार्य एवं संस्कार भारती के नृत्य विधा के सदस्य पंडित सुदर्शन आयाचित को दिनांक 18 दिसंबर 2024 बेंगलुरु स्थित विवेक ऑडिटोरियम में नूपुर परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर, भारत सरकार संस्कृति विभाग एवं कर्नाटक सरकार संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित मे नृत्य महोत्सव में ‘कलारत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुवे संस्कार भारती के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया की यह सम्मान समारोह, नुपूर अकादमी के निदेशक कथक विधा के सुप्रसिद्ध नृत्यगुरु श्री हरि एवं चेतना जी द्वारा संस्कृती विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैसूर वाडियार राजघराने के राज नर्तक दंपति श्री बद्री दिव्या भूषण एवं डॉ. अंजना भूषण द्वारा सुदर्शन जी को सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर उज्जैन कला जगत के समस्त कला गुरु कलाकारो एवं संस्कार भारती कार्यकारिणी ने हर्ष जताया है।