उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने आज लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल उज्जैन में छात्रों के साथ विशेष संवाद किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया और उन्हें समय प्रबंधन के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अपनी आई.पी.एस. बनने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की, जिसमें उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
इसके अतिरिक्त, सायबर जागरूकता पर चर्चा करते हुए उन्होंने छात्रों को इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने साइबर अपराध से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए ताकि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस प्रेरणादायक सत्र के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे भी मौजूद रही वहीं लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति से सीईओ गिरीश भालेराव जी, किशोर खंडेलवाल जी व सचिव विश्वनाथ सोमण जी व सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।