थाना कोतवाली पुलिस ने किया कोयला फाटक अंधे कत्ल का चंद घंटों में खुलासा, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए हत्यारे

उज्जैन, दिनांक 19/12/2024 को थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई कि कोयला फाटक कलाली के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया।
*थाना कोतवाली पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई।* मृतक की पहचान सागर सोधिंया पिता कालूराम उम्र 27 वर्ष, निवासी मोहन नगर, आगर रोड, उज्जैन के रूप में की गई।
*घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा पृथक से पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।*
प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल पर मौजूद *सीसीटीवी फुटेज चेक कर महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान आरोपी सचिन उर्फ गोलू जोशी निवासी चरक अस्पताल के समाने जिनिंग फैक्ट्री उज्जैन, आरोपी कृष्णा उर्फ अल्टू निवासी निजातपुरा उज्जैन* की जा कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीबद्ध किया गया।

➡️ *उक्त प्रकरण में आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड-*
1. सचिन उर्फ गोलू जोशी
मारपीट व चोरी के 03 अपराध उज्जैन शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध।
2. कृष्णा उर्फ अल्टू वर्मा:
मारपीट के 04-05 अपराध उज्जैन शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध।

*उज्जैन पुलिस कप्तान द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं, आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जावेगी।*

▪️ *सराहनीय कार्य-*
प्रकरण के त्वरित समाधान हेतु थाना कोतवाली टीम ने उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी लीला सोलंकी, उनि गोपाल सिंह राठौर, आर. 1409 मनीष सिंह कुशवाह, आर. 1198 वीरेंद्र सिंह, प्रआर. 737 दिनेश चौहान, आर. 1778 राहुल यादव की मुख्य भूमिका रही।