आवेदक को डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड का शिकार होने से बचाया

उज्जैन, थाना बड़नगर क्षेत्रांतर्गत निवासी ग्राम फतेहपुर थाना बड़नगर उपस्थित हुए और पुलिस को अवगत कराया कि मेरे पिताजी से फोन पर गिरफ्तारी की धमकी देकर उनसे पैसे मांगे गए । जिस पर से बड़नगर पुलिस टीम द्वारा आवेदक को डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनकी समस्या का निराकरण किया गया। फरियादी द्वारा डिजिटल अरेस्ट की सूचना तत्काल थाने पर दी जिससे साइबर अपराध की ठगी से बचाया गया । इसके साथ बड़नगर पुलिस द्वारा फरियादी को आम जनता से इस तरह की घटना होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर उसकी सूचना देने का संदेश दिया गया।