उज्जैन, थाना बड़नगर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि महिला द्वारा किराना दुकान के माध्यम से अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है। मुखबिर सुचना की पुष्टि कर सूचना पर से थाना बड़नगर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान बक्षराज फेक्ट्री पहुंचे जहाँ पर स्टेशन रोड़ पर बनी झोपड़ी के आड़ में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब रख कर महिला शराब बेच रही थी। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की गई व महिला के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की गई।
महिला आरोपी पति अशोक निवासी बक्षराज फेक्ट्री बड़नगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 681/2024 धारा 34,49-ए आब.एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
▪️सराहनीय भूमिका:- उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. गोवर्धनदास बैरागी, प्रआर हेमराज खरे, म.आर ज्योति हाड़ा, आर. संदीप बामनिया की सराहनीय भुमिका रही।