रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में आए देशभर के खिलाड़ी, दिनभर चला रोचक मुकाबलों का दौर

उज्जैन – दिमाग के इस खेल शतरंज में चार साल के खिलाड़ी का मुकाबला 64 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी के साथ देखने को मिला। विभिन्न रैटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने कॉम्पिटिटर को चैक मैट करने का कोई अवसर नहीं गंवाया। हर एक राउंड के बाद खिलाड़ियों की जीत के साथ उनकी रैटिंग बढ़ती रही। चार राउंड के मुकाबलों के बाद 16 ऐसे खिलाड़ी थे, जो 4-4 अंकों के साथ प्रतियोगित में सबसे आगे बने रहे। जिसमें ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा, कैंडिडेट मास्टर डूडेजा पवन, फिडे मास्टर प्रकाश राव शामिल हैं। स्पर्धा के दौरान इंदौर के खिलाड़ी अकोदिया नमन ने चंडीगढ़ के इंटरनेशनल मास्टर गुसैन हिमाल के साथ बाजी ड्रा की। स्पर्धा में आए 100 रेटेड प्लेयर्स में एक प्लेयर ऐसा भी था जो 04 अंकों से साथ स्पर्धा में रेटेड प्लेयर से भी आगे है। स्पर्धा में बड़ा उलटफेर भी दिखाई दिया, जहां कम रेटेड प्लेयर ने हाई रेटेड प्लेयर से उपर अपना स्थान बनाया। स्पर्धा में जीएम, आईएम सहित करीब 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समाचार जारी किए जाने तक स्पर्धा के 4 चरण पूरे हो चुके थे और पांचवे चरण का मुकाबला जारी था।

इससे पहले शनिवार को सुबह स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिक्षाविद दिवाकर नातू, डॉ. कात्यायन मिश्र, मध्यप्रदेश शतरंज कमेटी के पदाधिकारी व इंटरनेशलन मास्टर अक्षत खंपरिया, वरिष्ठ सदस्य अनिल फतेहचंदानी, राष्ट्रीय खिलाड़ी और ओरियंटल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. सुनील सोमानी, उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन, टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. ए.के. पाल उपस्थित थे। जिनका स्वागत संस्था सदस्यों द्वारा सूत की माला पहनाकर किया गया। स्वागत भाषण उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ ने दिया। श्री कुलश्रेष्ठ ने समस्त आयोजन की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र शर्मा ने किया।

बालयोगी संत उमेशनाथजी का मिला आशीर्वाद

राज्यसभा सदस्य सांसद उमेशनाथ महाराज भी आयोजन में पहुंचे और शतरंज के खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संतश्री ने यहां पर चीफ आर्बिटर श्रीहरि नारापुरम, डिप्टी आर्बिटर एफए नागालक्ष्मी नारापुरम और अनिकेत मोहन, एसएनए शिखा पलटा और हिमानी बजाज, एसए शुभम कुशवाह और अमन सिंह को स्मति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सांसद उमेशनाथ ने कहा कि ये स्पर्धा मन को मजबूती प्रदान करती और दिमाग को एकाग्रता। उज्जैन में हुआ ये आयोजन बहुत ही सफल आयोजन है।

यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा आयोजित की गई है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पांच राउंड के मुकाबले आयोजित किए गए। इस स्पर्धा की खासियत ये थी कि इसमें अन्य खेल संगठनों के पदाधिकारियों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

इन खेल संगठन के पदाधिकारी थे उपस्थित

फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा की खास बात ये थी कि इसे अन्य खेल संगठनों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। इसमें टेबलटेनिस के राजेश शर्मा, हॉकी के अनिल निगम, साइकिलिंग के उत्कर्ष सिंह सैंगर, जिम्नास्टिक के आरएल वर्मा, मलखंब के आशीष मेहता, साइकिल पोलो के अमर्त्य सिंह सेंगर आदि का पूरा सहयोग रहा।

खिलाड़ियों व संग आए लोगों ने आयोजन को सराहा

फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा के आयोजन को हर किसी ने सराहा। आयोजन में आए खिलाड़ियों सहित उनके परिजनों ने भी आयोजन की खूब सराहना की और बताया कि आयोजकों द्वारा यहां पर हर तरह की सुविधा जुटाई गई है। रहने से लेकर चाय, नास्ता भोजन हर प्रकार की सुविधा आयोजन स्थल पर मिली।

रविवार को होगा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन

उज्जयिनी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री महावीर जैन और एके पाल ने बताया कि शनिवार को हुए पांच राउंड के बाद रविवार की सुबह 10 बजे स्पर्धा के छठें राउंड से फिर स्पर्धा की शुरूआत होगी। प्रतियोगिता का नौवां और अंतिम राउंड दोपहर 03ः30 बजे से आरंभ होगा। इसके पश्चात शाम 6 बजे समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।