उज्जैन, पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नियमित वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 21.12.24 को थाना बड़नगर पुलिस द्वारा बड़नगर-केसुर रोड़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग, चैकिंग प्वॉइंट से करीबन 100 मीटर दूर पुलिस बल को देखकर एक कार चालक कार को छोड़कर भाग गया। कार को अचानक छोड़कर भागने पर बड़नगर पुलिस ने शंका के आधार बल के साथ कार की तलाशी लेने पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक GJ 17 N8116 जिसमें चाबी लगी थी में कुल 21 पेटी शराब जिसमे लंदन प्राईड विस्की, लंदन प्राईड ऑरेंट, एमड़ी रम, बोल्ट बीयर कीमती 63,370/-रुपये एवं स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 600000/- रुपये कुल कीमती 763370/- जब्त की गई। थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 687/2024 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी चालक और शराब ठेकेदार, मैनेजर जहाँ से शराब ली है उन सभी आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।
*▪️सराहनीय भूमिका-* उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि गोवर्धनदास बैरागी, प्र.आर हेमराज खरे, प्र.आर राहुलसिंह राठौड, आर महेश मौर्य, आर अजय चौहान, आर संदीप बामनिया, आर रुपेश पर्ले, आर मुकेश नागर, आर शोभित शुक्ला व सैनिक अमरसिंह की सराहनीय भुमिका रही।