उज्जैन, शासकीय माधव महाविद्यालय के रासेयो के स्वयं सेवकों ने प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह के मार्गदर्शन में सोडंग गाँव में शिविर आयोजित किया। इसमें कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया! कवि सम्मेलन में मालवी भाषा के कवि श्री प्रकाश कोमल ने बाल विवाह की समस्या पर अपना बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया। श्री केदार गुप्ता ने अपनी कविता का पाठ किया । डॉक्टर रफ़ीक़ नागौरी ने अपनी ग़ज़ल और देशप्रेम की कविताओं से समा बांध दिया । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कवि श्री अशोक भाटी ने अपनी हास्य कविता प्रस्तुत की और उसके बाद बेटी पर लिखी गई कविता पढ़ कर ख़ूब दाद बटोरी । महाविद्यालय में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान ने संचालन किया । डॉ ममता पंवार ने आभार व्यक्त किया । शिविर में कई विद्यार्थी मौजूद रहे और कवियों का उत्साह बढ़ाया ।