अटलजी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर प्रत्येक मंडल के बूथों में होंगे कार्यक्रम – कलावती यादव

उज्जैन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी भाजपा साथ ही इसके अलावा वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडल स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे उक्त बात निगम सभापति कलावती यादव ने भाजपा नगर की कामकाजी बैठक को संबोधित करते हुए कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि राष्ट्रीय ओर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कलावती यादव ने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 25 दिसंबर जन्म जयंती को पूरे देश में “सुशासन दिवस” के रूप मनाते हैं। जिसे नगर के प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा । तत्पश्चात 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर नगर के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। इस दिन स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। युवा प्रतिभागी कविताओं का वाचन करेंगे। साथ ही उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है, उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक दो किलोमीटर कि सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी के साथ ही 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनाएगी। इस दिन मंडल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा से प्रातः 9 बजे रैली निकाली जाकर शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी, विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। बैठक को संबोधित करते हुए नगर महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम सभी मंडलों के प्रत्येक बूथों पर किए जाएंगे । इसी के साथ ही बैठक में नगर के सभी नवनिर्वाचित 12 मंडल अध्यक्षों का परिचय हुआ और उन्हें बधाई देते हुए संगठन कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने की बात कही। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, वीरेंद्र कावड़िया, इकबालसिंह गांधी, किशोर खंडेलवाल, रूप पमनानी, ओम जैन , रमेशचंद्र शर्मा, रामचंद्र कोरट, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, आनंदसिंह खींची, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल, सुभाष डोडिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।