अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई

उज्जैन, मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आगामी अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, नगर पालिका निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री गणेश कुमार धाकड़, श्रीराम तिवारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश द्वार संग्रहालय के समीप से नंदीद्वार भवन फेसेलिटी सेंटर 01 टनल शक्ति पथ त्रिवेणी श्री महाकाल महालोक मानसरोवर नवीन टनल 01-गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे, दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा पुनः चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प गणेश मण्डपम् एवं नवीन टनल दोनो ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जावेगी। श्रद्धालुओं की संख्या ओर अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से सीधे कार्तिकेय मण्डपम् में प्रवेश कराकर दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन भस्मार्ती पंजीयन बंद रखा जाकर कार्तिकेय मण्डपम् रिक्त रखकर श्रद्धालुओं के लिए भस्मार्ती के दौरान चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था प्रातः 04:15 से की जावेगी।
श्रद्धालु सरलता से श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सके इस हेतु सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउण्टर, प्राथमिक उपचार सुविधा, पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने के लिए फ्लेक्स लगाए जाएंगे।
आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं सम्पूर्ण दर्शन मार्ग पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाएंगे व कंट्रोल रूम में सी.सी.टी.वी सर्विलेंस एवं एल.ई.डी. के माध्यम से सतत् निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, कलोता समाज धर्मशाला, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, हरिुाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मेघदूत पार्किंग स्थल पर की जा सकेगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल पर वृहद स्तर के जूता स्टेण्ड का निर्माण किया जावेगा। विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के लिए म्युजियम के सम्मुख जूता स्टेण्ड स्थापित किया जावेगा।
श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर के परिक्षेत्र के आसपास पर्याप्त मात्रा में मजबूत बेरिकेटिंग करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग को दिए गए। मंदिरों के आसपास के अतिक्रमण हटाए जाने के लिए कहा गया।
आगामी 25 दिसंबर से 05 जनवरी तक श्री कालभैरव मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। विधायक श्री जैन ने कहा कि मंदिरों में ड्यूटीरत कर्मियों के द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। रूद्रसागर की सफाई की जाए।
बैठक में आगामी दिनों में आने वाले अन्य प्रमुख पर्व जैसे सोमवती अमावस्या, भव्य बैरवा दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई। सोमवती अमावस्या स्नान की समीक्षा के दौरान घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था और साफ-सफाई किए जाने के निर्देश कलेकटर श्री सिंह के द्वारा दिए गए। साथ ही श्रद्धालुओं को स्नान में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालन दण्डाधिकारियों की 29 दिसंबर से आगामी 05 जनवरी तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए गए।