उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 24 दिसंबर को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान घट्टिया तहसील के ग्राम कालूखेड़ी निवासी मंजू बाई पिता बाबूलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके मामा द्वारा जमीन बेचकर धोखाधड़ी पर कलेक्टर ने तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान खाचरौद तहसील के ग्राम कमठाना निवासी श्री राधेश्याम पिता दुर्गाशंकर ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि पटवारी द्वारा तहसीलदार के आदेश का पालन नहीं करने की शिकायत पर कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह उज्जैन निवासी श्रीमती शोभा शर्मा ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और मेरे मकान की रजिस्ट्री मेरे पति के नाम पर है। पुराना मकान जर्जर होने के कारण मकान का क्रय करना चाहती हूँ। कलेक्टर ने इस संबंध में जिला रजिस्ट्रार को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी तरह जनसुनवाई में महिदपुर तहसील के ग्राम खेड़ाखजुरिया निवासी श्री शांतिलाल पिता नंदराम ने आवेदन देकर भूमि अधीग्रहण की शिकायत पर एसडीओ महिदपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। घट्टिया तहसील के ग्राम सिंगावदा निवासी श्री उमराव सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी निजी कृषि भूमि पर गांव के कृषक द्वारा परंपरागत रास्ता रोककर आए दिन परेशान करने के कारण कलेक्टर ने एसपी को उचित कार्यवाही करने हेतु आवेदन अग्रेषित किया है। जनसुनवाई में कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एसडीएम शहर श्री एलएन गर्ग आदि ने आवेदकों की जनसुनवाई की।