श्री पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया

उज्जैन। श्री पार्श्वनाथ प्रभु का 2900वां जन्म कल्याण महोत्सव दानीगेट स्थित श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में त्रिदिवसीय तप आराधना अपार उत्साह के साथ मनाया गया , जिसमें मुम्बई एवं देशभर से पधारे श्रद्धालुजन तथा स्थानीय समाजजन ने भी इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर लाभ लिया। प्रभु के विशाल रथ यात्रा में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, शहर के गणमान्यजनों की उपस्थिति से शोभा में अभिवृद्धि हुई। इस महोत्सव में संगीतकार का आयोजन भी त्रि दिवसीय रहा, जिसमें भक्तों का अपार उत्साह, तल्लीनता एवं भक्ति के भाव प्रदर्शित हुए। इस महोत्सव में  तेला तप में पार्श्व मंडल बोरीवली मुम्बई के लगभग 255 आराधक एवं उज्जैन शहर के 108 आराधक ने तेला तप की आराधना की। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कोठारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी ट्रस्ट सचिव अभय छाजेड़ द्वारा दी गई।