भाजपा ने सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल जी की जयंती

उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में नगर के सभी बूथों पर मनाई गई । नगर के प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए और अटलजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई ।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर  सांसद अनिल फिरोजिया , विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने बुथों पर श्रद्धेय अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । पण्डित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा की वाजपेयी का आरंभिक जीवन, राजनीतिक जीवन, प्रधानमंत्री में रहे कार्यकाल, कवि के रूप में इन सभी विषयों पर वाजपेयी जी की एक अलग छवि है। उन्हीं के कार्यकाल में भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना, पाकिस्तान से संबंधों में सुधार की पहल, कारगिल युद्ध, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया गया है। अटल जी के कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हुई जिसके चलते देश अधोसंरचना को दिशा में सुदृढ़ हुआ है । जैसे गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना अभियान के माध्यम से मुख्य सड़कों से जोड़ना , नदियों को भी एक दूसरे से जोड़ने की योजना उन्होंने बनाई गई । सरकार के कई बीमार संस्थाओं को उन्होंने गैर सरकारी बना दिया था। कारगिल युद्ध में भी भारत की जीत हुई थी। वाजपेयी की सरकार ने संयम से काम लिया और भारत ने पाकिस्तान को अपने क्षेत्र से बाहर खदेड़ा। लेकिन उनके क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया। इससे सारी दुनिया में भारत की सराहना और पाकिस्तान की निंदा हुई थी। उस जमाने में विदेश नीति के क्षेत्र में भी अटल जी ने कुछ ऐसे कदम उठाए, जिनका प्रभाव हमें भावी दशकों में भी बराबर देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे। जिन्होंने राजनीति में ईमानदारी से जनकल्याण एवं आमजन की चिंता करने वाले राजनेता के रूप में कार्य किया। अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए देश को फिर से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिले हैं।
नगर के प्रत्येक बूथ पर श्री अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला । बूथों के कार्यक्रमों में प्राधिकरण पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, आनंदसिंह खींची, मुकेश यादव, धनंजय शर्मा, अनिल शिंदे, विनीता शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।