थाना कोतवाली पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

उज्जैन, थाना कोतवली पर चरक अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात व्यक्ति को कोयला फाटक कलाली के पास चाकू लगने के कारण अस्पताल में दौराने ईलाज मृत्यु हो गई है। जिस पर से थाना कोतवाली द्वारा मर्ग क्रमांक 34/24 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया। दौराने जाँच घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कोयला फाटक शराब की दुकान व स्मार्ट सिटी के कैमरे के दायरे में घटना स्थल का आना पाया गया जिस पर से थाना कोतवाली द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ की घटना को कारित करते हुये दो अज्ञात व्यक्ति दिखायी दे रहे है। फुटैज एकत्रित कर समग्र फुटेज को एक साथ अवलोकन करने पर स्पष्ट हुआ की दो अज्ञात व्यक्ति जिसमें से एक लड़के कि पहचान सचिन निवासी चरक अस्पताल के सामने जिनिंग फेक्ट्री के रूप में तथा दुसरे आरोपी की पहचान कृष्णा उर्फ अल्टू पिता भगवान उर्फ टीका वर्मा निवासी निजातपुरा उज्जैन का होना पाया गया। मर्ग जाँच के दौरान आज घटना के चश्मदीद साक्षी में अपने बयान में भी उक्त दोनो लडको द्वारा मृतक सागर को चाकू मारकर हत्या करना की पुष्टी की गयी। घटना कारित करने के बाद दोनों आरोपियों को एक अन्य आरोपी सत्येंद्र द्वारा संरक्षण दिया इस पर अपराध में आरोपी सत्येंद्र की तलाश की जा रही है।
दोनों आरोपीगण सचिन व कृष्णा को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
अपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी कृष्णा उर्फ अल्टू के विरूद्ध उज्जैन शहर के थानों पर मारपीट के कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है।
वहीं आरोपी सचिन उर्फ गोलू के विरूद्ध उज्जैन शहर के थानों पर मारपीट व चोरी के कुल 03 अपराध के पंजीबद्ध है।

*▪️सराहनीय भूमिका :-*
थाना प्रभारी कोतवाली निरी लीला सोलंकी, उनि गोपाल सिंह राठौर, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल ), प्र.आर दिनेश चौहान, प्र.आर सुरेश शिंदे, प्र.आर भैरूलाल,आर मनीष सिंह कुशवाह, आर विरेन्द्र सिंह,आर अश्विन, आर राहुल, आर हेमराज, आर जितेंद्र व आर राहुल यादव की मुख्य भूमिका रही।