उज्जैन ,पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने महाकाल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्था, रिकॉर्ड और स्टाफ के कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
इसके पश्चात, पुलिस अधीक्षक ने हरसिद्धि माता मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से चर्चा की और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क और जिम्मेदार रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों स्थानों पर पुलिस संगठन की कार्यप्रणाली की सराहना की और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभावी ढंग से करने का आह्वान किया।