उज्जैन के 12 नवीन पंचायत भवनों का भूमि-पूजन किया गया

उज्जैन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गत दिवस 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर खजुराहों में आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण किया गया, जिसमें उज्जैन जिले में नवीन 12 पंचायत भवन- उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 3, घट्टिया विधानसभा में 2, महिदपुर व बड़नगर में 1-1, तराना विधानसभा में 2 और नागदा खाचरोद विधानसभा में 3 नवीन पंचायत भवन राशि रु 449.88 लाख का भूमि पूजन शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत अम्बोदिया, जनपद पंचायत घट्टिया में किया गया। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री सतीश मालवीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कमला कुँवर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवानी कुँवर, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह मौजूद थे।