उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा गांव कुंवारिया में जाकर किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी और बताया कि कम से कम रासायनिक फर्टिलाइजर और किट नाशक का उपयोग करें जिससे भूमि उपजाऊ रहे और अधिक उत्पादन प्राप्त हो, इसके बारे में जानकारी दी इसमें कृषि अध्ययनशाला के ग्रुप E के विद्यार्थी पियूष मालवीय, सचिन जाट, उदित भाटी, मृत्युंजय सिंह, अमन सौराष्ट्रीय, सोम चौहान, शिवराज माली और सुमित बिश्नोई के द्वारा जानकारी बताई गई ।