राहगिरी आनंद उत्सव 05 जनवरी को, आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई

उज्जैन, आगामी 05 जनवरी रविवार को कोठी रोड़ पर राहगिरी आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि सेहत के प्रति जागरूकता लाने और सुबह की सैर को प्रेरित करने के लिए प्रतिवर्ष राहगिरी आनंद उत्सव का आयोजन कोठी रोड़ पर किया जाता है।

इस बार 05 जनवरी को तरणताल से कोठी रोड़ तक राहगिरी का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का शामिल होना भी प्रस्तावित है। बैठक में जानकारी दी गई कि इस दौरान मार्ग के दोनों तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए, खेल संबंधी गतिविधियों के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे एवं उत्सव के लिए स्वागत द्वार लगाए जाएंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर के समस्त दर्शनीय स्थलों के बैनर आयोजन के दौरान लगाए जाएं। जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन भी किया जाए। बैठक में पिछली बार के उत्सव के दौरान की गई गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा इस बार क्या नवाचार किए जा सकते हैं इस पर विचार-विमर्श किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के एक वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ भी इस बार के आनंद उत्सव में प्रदर्शित किए जाने पर चर्चा की गई। बताया गया कि राहगिरी आनंद उत्सव में डमरू वादन, योग, ध्यान से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसमें दिव्यांग बच्चे भी शामिल होंगे। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे तबला वादन एवं अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी अलग-अलग मंचों पर किया जाएगा। व्यायाम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मलखंब, रस्साकशी, जिम्नास्टिक आदि खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

बैठक में सुझाव दिया गया कि राहगिरी आनंद उत्सव के दौरान लाईव पेंटिंग का आयोजन भी किया जा सकता है। यह पेंटिंग उज्जैन के प्रमुख दर्शनीय स्थल और सांस्कृतिक गतिविधियों के आधार पर बनाई जाएंगी। राहगिरी मार्ग पर मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि आयोजन के लिए संबंधित विभाग और शहर की अन्‍य सांस्कृतिक संस्थाएं आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, श्री कपिल यार्दे एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।