उज्जैन, प्रातः 10:00 बजे विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी शक्ति संगम दुर्गा कार्यक्रम के अंतर्गत 25000 बहने शक्ति पथ पर एकत्रित हुई।
उक्त शक्ति संगम कार्यक्रम में शक्ति पथ पर 25000 बहनें एकत्रित होकर त्रिवेणी संग्रहालय, नंदी द्वार, श्री महाकाल महालोक, नीलकण्ठ पथ के रास्ते सामाजिक न्याय परिसर पहुंची।जहां पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतुम्बरा जी ने आशीर्वचन प्रदान किया, इसके पूर्व दीदी मां ने श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन -पूजन किये। पूजन श्री प्रशांत पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया ।
शक्ति संगम में आयी 25000 बहनों के जलपान, अल्पाहार की व्यवस्था श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की गई। इस हेतु उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आवश्यक व्यवस्था किए जाने के लिए अधिकारियों, प्रभारियों एवं कर्मचारियों को स्वकार्य के साथ-साथ ड्यूटी भी लगाई गई।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मातृ शक्ति का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।