आगामी 31 दिसंबर व नववर्ष को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान जारी

उज्जैन, आगामी 31 दिसंबर और नववर्ष के उपलक्ष्य में जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार उज्जैन पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य नववर्ष के दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना, सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस टीम जिले के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, हाईवे और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाते हुए वाहन चेकिंग कर रही है।

अब तक इस अभियान के अंतर्गत:
•166 चालान बनाए गए हैं, जिनसे ₹30,300 का जुर्माना वसूला गया है।
•मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत 40 कार्यवाही की गई हैं।

*अभियान के मुख्य बिंदु:*
1. शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती:
शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
2. तेज गति और स्टंट ड्राइविंग पर रोक:
नववर्ष के जश्न के दौरान तेज गति, लापरवाही या स्टंट ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है।
3. हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन:
दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से जांची जा रही है।
4. अवैध गतिविधियों पर नजर:
किसी भी तरह की संदिग्ध या अवैध गतिविधि को रोकने के लिए गश्त और चेकिंग को बढ़ाया गया है।

पुलिस की अपील:

उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे नववर्ष के जश्न को जिम्मेदारी के साथ मनाएं।
•यातायात नियमों का पालन करें।
•शराब पीकर वाहन न चलाएं।
•आवश्यक दस्तावेज़ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र आदि साथ रखें।
•हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

*आपका सहयोग आवश्यक:*

पुलिस विभाग का यह अभियान आपकी सुरक्षा और उज्जैन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अभियान में सहयोग करें और सुरक्षित जश्न मनाएं।