अवैध शराब बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब एवं चलती भट्टी के उपकरण किए जब्त

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले एवं शराब बनाने वाले अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण:- थाना भाटपचलाना पर मुखबिर द्वारा
सूचना मिली कि ग्राम ओरडी मगरे पर झाडियों में दो व्यक्ति अलग अलग हाथ भटटी से कच्ची शराब बना रहे है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सतेन्द्र चौधरी ने प्रथक प्रथक टीम गठीत कर दबीश दी एवं मौके पर आरोपी जगदीश पिता सुखराम उम्र 50 साल निवासी ग्राम खरसोदकला एवं कैलाश पिता सुखराम उम्र 50 साल निवासी ग्राम खरसोदकला को पृथक पृथक हाथ भट्टी से कच्ची महुए की शराब बनाते गिरफ्तार किया।आरोपियों के कब्जे से कुल 30 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही मौके पर मिली चलती भट्टी के उपकरण भी जब्त किये गये है। साथ ही आरोपी कैलाश के विरुद्ध अप. क्र 564/2024 एवं आरोपी जगदीश के विरूध्द अप. क्र 565/2024 का पंजीबध्द किया गया है।

▪️अपराधिक रिकार्ड :- आरोपी जगदीश पिता सुखराम निवासी ग्राम खरसोदकला का आदतन अपराधी है जिसके विरूध्द पूर्व में भी थाना भाटपचलाना व थाना उन्हैल पर अवैध शराब परिवहन व चोरी के कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️सराहनीय भूमिका:- उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना श्री सतेन्द्र चौधरी, प्र. आर शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, रामनारायण चौहान, आर राजेश सोयल, नारायण सरा, विजय जाट, मनोज बैरागी, म.आर सीमा सिघाड, सैनिक कृष्णा धाकड व अजय पाल की सराहनीय भूमिका रही।