महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

उज्जैन, मंगलवार को मा. मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती सुगन बाई बाघेला, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री अनिल गुप्ता एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में आयोजित हुई।
बैठक में कार्य सूची के 25 प्रकरणों पर विचार विमर्स उपरांत आवश्यक निर्देश के साथ प्रस्तावों की पुष्टी एवं स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मेयर इन काउंसिल की प्रत्याशा में स्वीकृत प्रस्तावों निगम कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते 7 वे वेतनमान में 4 प्रतिशतएवं 6वें वेतनमान में 9 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावों की पुष्टि निगम के पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते का पुनरीक्षण दिनांक 30.10.2024 6 वें वेतनमान में 239 प्रतिशत एवं 7 वे वेतनमान में 50 प्रतिशत दिये जाने तथा ऐरियर राशि दिये जाने सम्बंधित प्रस्ताव की पुष्टि, कार्तिक मेला 2024 में लगने वाल दुकानों एवं झुले आदि के लिये भूमि आवंटन की शर्ते व दर आदि के सम्बंध में प्रस्तुत प्रस्ताव की पुष्टि की गई।
विभिन्न मार्गो के चौड़ीकरण कार्यवाही से सम्बंधित प्रस्तावों निकास चौराहे से कंठाल चौराहे तक चौड़ीकरण, गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी. क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जुना सोमवारियो होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण, वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण़, खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक मार्ग चौड़ीकरण़ कोयला फाटक से छत्रीचौक, गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण़ एवं गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ के चौड़ीकरण से सम्बंधित प्रस्तावों की पुष्टि की जाकर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त चौड़ीकरण कार्यवाही में चौड़ीकरण मार्गो पर कार्य योजना सम्बंधित सूचना बोर्ड लगाए जाए, चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनों पर सड़की की सेंटर मार्किंग किये जाने के साथ ही भवनों पर भी आईल पेंट से स्पष्ट मार्किंग की जाए ताकि चौड़ीकरण के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो, चौड़ीकरण अन्तर्गत आने वाले धार्मिक स्थलों को निर्धारित नियमों के अन्तर्गत विस्थापित किये जाने तथा अन्य अवाश्यक कार्यवाही की जाए।
स्पेशल असिस्टेंस अन्तर्गत जयसिंह पुरा रेल्वे लाईन पर प्रस्तावित अंडर पास निर्माण सम्बंधित प्रस्ताव, स्वच्छ भारत अभियान हेतु आईईसी गतिविधि मद की राशि पुनरीक्षित किये जाने संबंधित प्रस्ताव, अमृत मित्र 2.0 अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति प्रदान किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव, व्यापाल मेला 2025 आयोजन हेतु पुर्नविनियोजन सम्बंधित प्रस्ताव, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसरंचना विकास योजना अन्तर्गत पारस तलाब विकास कार्य, अमृत 2.0 वाटर बॉड़ी रित्यू विनेशन कार्य अन्तर्गत सोलह सागर विकास कार्य एवं नीलगंगा सरोवर विकास कार्य सम्बंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत लालबाई फुलबाई चौराहा विकास विस्तारिकरण कार्य सम्बंधी प्रस्ताव को कार्यवाही में आ रहे भवन स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा दिये जाने के निर्देश प्रदान किये जाकर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदिप शिवा, श्री दिनेश चौरषिया, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्री कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री जगदीश मालवीय, श्री पीसी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।