उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार, थाना महाकाल पुलिस एवं बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) द्वारा क्षेत्र में पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित चाइना मांझा के उपयोग की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत, थाना महाकाल क्षेत्र की दुकानों की सघन चेकिंग की जा रही है। बीडीडीएस टीम के साथ पुलिस दल ने आज कई दुकानों पर छापेमारी कर संदिग्ध सामग्रियों की जांच की। इस दौरान दुकानदारों को चाइना मांझा के विक्रय एवं उपयोग पर लागू प्रतिबंधों की जानकारी दी गई और उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
*चाइना मांझा पर प्रतिबंध क्यों?*
चाइना मांझा (नायलॉन/सिंथेटिक मांझा) न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि मानव जीवन और पक्षियों के लिए भी अत्यंत खतरनाक है। इसके उपयोग से कई दुर्घटनाएं एवं गंभीर चोटें हो चुकी हैं। इसे बेचने या उपयोग करने पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना महाकाल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे सुरक्षित और पारंपरिक मांझे का ही उपयोग करें। यदि किसी को चाइना मांझा के विक्रय या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।