उज्जैन, भोपाल के यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के संबंध में सरकार की तरफ से अपनी बात रखते हुए आज उज्जैन आए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा यूनियन कार्बाइड का कचरा पहले भी 10 प्रतिशत प्निष्पादित किया गया है और विशेषज्ञों से इसे निष्पादित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार कार्य करवाया जा रहा है और इसमें जनता के हितों का सरकार पूरा ध्यान रख रही है !
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार आज शाम को उज्जैन आए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार जनता का हित पहले ध्यान रखती है और लगभग 40 वर्षों से अधिक समय से यूनियन कार्बाइड का यह कचरा भोपाल में एक गोदाम में रखा हुआ था और वैसे भी विशेषज्ञों के अनुसार 40 साल में ऐसे कचरे के रासायनिक तत्व का असर बहुत ही कम रह जाता है । लेकिन इसके बावजूद हमारी सरकार पूरा ध्यान रख रही है और सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगाई गई थी उस याचिका में जो निर्णय माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है उसे पीथमपुर के एरिया में निष्पादित करने की बात कही गई है माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार ही सरकार कार्रवाई कर रही है और यह काम पूरी तरह विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा रहा है और इस प्रकार के कचरे को पहले भी निष्पादित किया जा चुका है वही विशेषज्ञ इस कचरे को निष्पादित करेंगे और इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि जनता को इस कचरे से हानि ना हो । इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक चिंतामणि मालवीय, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, श्याम बंसल, राजपालसिंह सिसोदिया, रूप पमनानी, सोनू गहलोत, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।