राहगिरी उत्सव मे संस्कार भारती का सांगीतिक प्रस्तुतीकरण

उज्जैन, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की परिकल्पनानुसार आज रविवार 5 जनवरी को राहगिरी उत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत संस्कार भारती उज्जैन इकाई के कलाकारों द्वारा सुमधुर गायन, वादन के कार्यक्रम राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री श्रीपाद जोशी एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन श्री सुंदर लाल जी मालवीय, पंडित माधव तिवारी,श्रीमती अर्चना तिवारी, दुर्गाशंकर सूर्यवंशी के उत्कृष्ट संयोजन में प्रस्तुत किए गए प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने मंच पर पधार कर कलाकारों को आशीर्वाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम का आरंभ आवर्तन संगीत अकादेमी के उदीयमान ताबला वादक श्री पार्थ प्रसाद के स्वतंत्र तबला वादन से हुआ तत्पश्चात् सुश्री हर्षा शर्मा , कु. धरा माथुर,की युगल जोड़ी ने लोक भजनों के आल्हादकारी गायन से समां बांध दिया। संगतकार के रूप में मानस निरखे (हारमोनियम), पार्थ पोरवाल (सिंथेसाईज़र) अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। सुविख्यात आकाशवाणी लोक गायक श्री रामचंद्र जी गांगोलिया एवं उभरती लोक गायिका कु.स्नेह गेहलोद एवं श्री प्रहलाद गेहलोद द्वारा सरस, सराहनीय लोक संगीत की प्रस्तुति उपस्थित श्रोताओं को बहुत पसंद आई। सृष्टि संगीत कला केंद्र के कलाकारों पुष्पा मकवाना ,राधिका मालवीय,सरिता कहार (गायन), अमरीश पाथलिया (की बोर्ड) विजेंद्र बिलवा (ढोलक) ने श्री पंकज पांचाल के निर्देशन में भक्ति संगीत की कर्णप्रिय प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन पार्थ पोरवाल द्वारा सिंथेसाईंज़र पर प्रस्तुत एक मनोहारी धुन से हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी संचालन पं.माधव तिवारी व दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने किया।कलाकारों का उत्साहवर्धन करने हेतु संस्कार भारती परिवार के गोपाल महाकाल,अनिल पांचाल,सुगनचंद जैन,भूपेंद्र मालवीय,दिलीप फड़के,सुरेंद्र स्वर्णकार भी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्कार भारती के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने दी।