इंदौर-लखनऊ के मध्‍य एक फेरा वन वे स्‍पेशल ट्रेन

उज्जैन, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से लखनऊ के लिए एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर लखनऊ स्‍पेशल 09 जनवरी, 2025 गुरूवार को इंदौर से रात्रि 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(22.35/22.37), उज्‍जैन(23.10/23.30), शुजालपुर(01.20/01.22 शुक्रवार) एवं सीहोर(01.53/01.55) होते हुए 10 जनवरी, 2025 शुक्रवार को दोपहर 15.00 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

इस दौरान इस ट्रेन का देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदारामनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं उन्‍नाव रेलवे स्‍टेशनो पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 20 स्‍लीपर कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।