उज्जैन, सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने बताया कि गुरु गोंबिद सिंघ जी के प्रकाश-पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, दूधतलाई, उज्जैन में आयोजित “प्यार-ए-दशमेश 2025” प्रतियोगिता ने बच्चों और संगत में जबरदस्त उत्साह भर दिया। गुरु साहिब की कृपा से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा, जिसमें उज्जैन के 125 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को सिख मूल सिद्धांतों और सिक्खी स्वरूप से जोड़ना था।
प्रतियोगिता में दो प्रमुख आयोजन हुए:
— “पगड़ी सजाओ, शान बढ़ाओ” प्रतियोगिता, जिसमें बच्चों ने पगड़ी की मर्यादा और गुरुओं की पहचान को प्रस्तुत किया।
“ज्ञान प्रकाश” क्विज़ प्रतियोगिता, जिसमें बच्चों ने सिख इतिहास और गुरुबाणी का ज्ञान साझा किया।
आयोजन के दौरान यह भी घोषणा की गई कि अगले वर्ष से बच्चों के ग्रुप का नाम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के नाम पर रखा जाएगा —
“बाबा अजीत सिंह जी ग्रुप”, “बाबा जुझार सिंह जी ग्रुप”, “बाबा जोरावर सिंह जी ग्रुप”, और “बाबा फतेह सिंह जी ग्रुप”।
इसका उद्देश्य बच्चों को चार साहिबजादों के बलिदान और धर्म के प्रति उनके अडिग संकल्प से प्रेरणा देना है।
इस प्रतियोगिता का संचालन मनविंदर कौर जी खनूजा के नेतृत्व मे, कार्यक्रम का संचालन रजत सिंह जी द्वारा किया। गया।