मेडिकल वेस्ट का निष्पादन नहीं करने पर निगम ने किया सेंट्रल लेब संचालक पर 5000 का जुर्माना

उज्जैन: नगर निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा गुरूवार को झोन क्रमांक 04 अन्तर्गत सेंट्रल लैब के द्वारा मेडिकल वेस्ट का निष्पादन निर्धारित प्रक्रिया के तहत नहीं करने एवं गंदगी करते पाएं जाने पर राशि रुपए 5,000 की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजेश लौट, मेट लक्ष्मण नरवाले, करण थनवार उपस्थित रहे।