उज्जैन, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो कि LNCT यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित की गई थी जिसमें योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी सपना माली का टीम चैंपियनशिप में ब्राउज मैडल व पिरामिंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शकुंतला सोलंकी, संस्था के सचिव व कोच संतोष सोलंकी व संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक सिंह गेहलोद, प्रमोद चोपड़ा, मुकेश राव बागले, जितेंद्र बारोड, सुरेन्द्र पाल, गोपाल राठौड़, राकेश देवड़ा, ललित सक्सेना, राजेश कोठार, हेमंत माली, रुक्मा माली, जयश्री दुबे, नीतू साहू, चेतना माली, दीपक माली, राहुल जोशी आदि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।