पुलिस ने 10 नग गौवंश व 60 लीटर अवैध शराब से भरे पिक अप को किया जप्त

उज्जैन पुलिस
दिनांक, थाना इंगोरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गौवंश तस्करी और अवैध शराब तस्करी में संलिप्त एक पिकअप वाहन को जप्त किया।

*▪️घटना का विवरण:-*
दिनांक 09.01.25 को थाना इंगोरिया पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद बोलेरो पिकअप (वाहन क्रमांक MP-13-ZG-5934) में गौवंश भरकर उज्जैन से बड़नगर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी इंगोरिया द्वारा तुरंत एक टीम को रवाना किया गया,पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया। वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से भागने का प्रयास किया। पीछा करते हुए वाहन खेल पब्लिक स्कूल के पास जाकर रुक गया। वाहन में से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
*▪️पुलिस कार्यवाही:-*
पुलिस द्वारा पिक अप वाहन क्रमांक MP-13- ZG – 5934 की तलाशी करने पर वाहन के भीतर 10 नग गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए। इनके मुंह और गर्दन रस्सियों से बंधे हुए थे और उन्हें गंभीर चोटें थीं।
वाहन के केबिन की जांच में 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी देशी महुआ शराब बरामद हुई। उक्त मश्रुका जब्त कर आरोपी के विरुद्ध म.प्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा , पशु क्रूरता अधिनियम की धारा और आबकारी अधिनियम की धारा में अप. क्र. 15/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*▪️ सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी इंगोरिया अंद्रेयास कटारा, उनि आर. एस तोमर, प्र. आर जितेंद्र झा व सैनिक राकेश परिहार।