कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसिटी का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति देखी

उज्जैन,  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुरूप प्रदेश के पहले मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है।सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिसिटी का निर्माण कार्य सिंहस्थ से पहले पूर्ण होना है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन मेडिसिटी का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति देखी। निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री सिंह ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण मापदंडों के अनुसार कर कार्य करने की गति तेज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसिटी के सभी प्रकल्पों पर एक साथ गुणवत्तापूर्वक कार्य चालू करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

मेडिसिटी निर्माण कार्य में वर्तमान में एक आरएमसी प्लांट, 7 ट्रांजिट मिक्सर,5 एक्सकैवेटर, 2 लोडर,17 डंपर ,1 कांक्रीट पंप, 1 हाइड्रा क्रेन,1 रोलर,क्रेन आदि का उपयोग किया जा रहा है।
वर्तमान में संख्यराजे परिसर,जिला अस्पताल, बल्ड बैंक, बोहरा वार्ड , आईसीयू के पुराने भवन तोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है वही अभी सेठी बिल्डिंग,ओल्ड ओपीडी , भोजनशाला, रैन बसेरा के पुराने भवनों को तोड़ने का कार्य जारी है। इसी के साथ वर्तमान में निर्माणरत कार्यों में नर्स हॉस्टल ब्लॉक के लिए खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है एवं गर्ल्स एंड बॉयस हॉस्टल का कार्य जारी है।