माझी आदिवासी पंचायती समाज का परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को

उज्जैन। माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वाधान में रविवार को अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन प्रेम छाया परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर से समाजजनों एवं युवक-युवतियां शामिल होंगी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि 90 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाताओं और समाजसेवी अवार्ड निषाद अवार्ड तथा युवा युवतियों को ड्रॉ निकालकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर खेमचंद रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचरण रायकवार, गोपाल रायकवार, चिंतामणि रायकवार, विजय रायकवार, राजू रायकवार, हरीश पारियां, अजय पारियां, राहुल बाथम, मयंक माझी, निहाल रायकवार, मीना रायकवार, आरती पारियां, देवमणि सुरेश माझी, आशा रायकवार आदि समाजजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी समाज बंधुओं से की है। यह जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।