अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन, मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे के द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। मुल्लापुरा निवासी श्रीमती गीता परिहार ने आवेदन दिया कि उन्होंने सन 2020 में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त किया था, जिसमें उन्हें सब्सिडी प्रदान की जानी थी, परंतु आज दिनांक तक ना तो उन्हें सब्सिडी की राशि दी गई है और ना ही अनुदान राशि का भुगतान हुआ है। इस पर एलडीएम उज्जैन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

नागदा तहसील के ग्राम भड़ला निवासी पूजाबाई ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं और गांव में स्थित शासकीय भूमि पर काफी समय से कृषि संबंधित कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। अतः उन्हें निवास के लिए शासन के द्वारा जमीन का पट्टा उपलब्ध करवाया जाए। इस पर तहसीलदार को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ताजपुर निवासी नागेश्वर पाटीदार ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कुछ भूमि में से गांव के एक अन्य व्यक्ति को सीमांकन के पश्चात कब्ज दिलवाया जाना था, परंतु आज दिनांक संबंधित व्यक्ति को कब्जा नहीं दिलवाया गया है। इस कारण से प्रार्थी और अनावेदक में आए दिन वाद विवाद हो रहा है। इस पर तहसीलदार ग्रामीण को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम चिरमिया तहसील महिदपुर निवासी बगदी राम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर आवागमन के रास्ते को कुछ लोगों के द्वारा बंद कर दिया गया है, जिस वजह से उन्हें कृषि कार्य करने में बहुत परेशानी हो रही है, अतः उपयुक्त रास्ते को पुनः खुलवाया जाए। इस पर तहसीलदार महिदपुर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

महिदपुर निवासी मोहनपुरी पिता भगवानपुरी ने आवेदन दिया कि वे जल संसाधन विभाग उपखंड महिदपुर में दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी चौकीदार थे तथा सन 2021 में सेवानिवृत हो गए हैं । उनके द्वारा श्रम न्यायालय में नियमितिकरण हेतु वाद दायर किया गया था, जिसका निपटारा श्रम न्यायालय द्वारा किया जाकर उनको वेतन अंतर की राशि और स्थाई वर्गीकृत का आदेश उनके पक्ष में पारित किया गया था। परंतु आज दिनांक तक उन्हें वेतन अंतर का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।