उज्जैन, श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना डोर को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में आज मकर संक्रांति के दिन पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व शहर/देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को चायना डोर क्रय/विक्रय/उपयोग करने वालो की टीम बनाकर चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगण के मार्गदर्शन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा कर शहर व ग्रामीण के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अवैध रूप से चायना डोर का व्यवसाय करने व टीम बनाकर छतों पर पतंग उड़ाने वालों के विरुद्ध सख्ती से चैकिंग की जा रही है इसके साथ ही ड्रोन को शहर में उड़ाकर चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है । चायना डोर से पतंग उड़ाते पाए गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 223 बीएनएस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
🙏🏻 *उज्जैन पुलिस की अपील*🙏🏻
*उज्जैन पुलिस द्वारा आम जनता से अपील करते हुए जारी की गई एडवाइजरी वीडियो /ऑडियो, जिसमे आम जनता को पतंगबाजी हेतु देशी डोर का उपयोग करने एवं चायना डोर का क्रय/विक्रय/उपयोग ना करने व ऐसा करने वाले की सूचना संबंधित थाने/कंट्रोल रूम/डायल 100 को देने के संबंध में संदेश जारी किया गया। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जावेगा।*