आधुनिक युग में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बने रावण : आचार्यश्री मानस गुरु

उज्जैन। रामेश्वर हनुमान मंदिर, छोटी मायापुरी बड़े कुएं के पास सार्वजनिक सेवा समिति गोकुलधाम मंदिर चौक एवं समस्त क्षेत्रवासी भक्तगण द्वारा 10 जनवरी से 16 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।
पंडित घनश्याम बैरागी ने बताया सार्वजनिक सेवा समिति गोकुलधाम मंदिर चौक एवं समस्त क्षेत्रवासी भक्तगण द्वारा 10 जनवरी से 16 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतिदिन भागवत में आचार्य श्री मानस गुरु जी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा सुमधुर भजनों के माध्यम से भक्तों सुनाई जा रही है।
आचार्य श्री मानस गुरु ने सोमवार को कथा के माध्यम से आधुनिक युग में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम रावण बने हैं, वे रावण आपको भ्रमित करते हैं और आपको बरगलाते। इन रावण से हमेशा दूर रहा करो। इस पंडाल में सुन रही हैं या आधुनिक यंत्र के द्वारा किसी भी तरह इस वाणी को सुने, उनसे यही निवेदन कहेंगे फेसबुक, व्हाट्सएप पर ये सभी राक्षस हैं। इन राक्षस से दूर रहे, क्योंकि हमारे माता-पिता ने जो लक्ष्मण रेखा बना रखी अपने माता-पिता की लक्ष्मण रेखा में ही रहना है। हमारे माता-पिता की लक्ष्मण रेखा में रहेंगे तो बाहर कोई रावण और कोई भी राक्षस हमारा बाल बांका नहीं कर पाएगा।
हम इस बात को कथा के माध्यम से इसलिए पहुंचा रहे हैं, क्योंकि जितने भी बहनें, जितनी भी बच्ची बड़ी हो रही है, उनके मुंह पर फेसबुक और व्हाट्सएप रूपी राक्षस बैठा हैं, जिसने पूरे समाज को अच्छी व्यवस्था भी दी।
13 जनवरी को भागवत कथा में रामचरित्र मानस और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में बारे में सुनाया और जन्मोत्सव में भक्तों ने भगवान जन्म पर झूमकर नाचे। जन्म के बाद बधाई एक दूसरे को दी। श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद आरती हुई। 15 जनवरी बुधवार को रुक्मिणी विवाह होगा और 16 जनवरी को गुरुवार को सुदामा चरित्र पूर्णाहुति और महाप्रसादी होगी। इस अवसर पर पंडित घनश्याम बैरागी, बंटू लोदवाल, राज बैरागी, महेंद्र बैरागी, राजेंद्र जदरिया, संतोष राठौर, लाला राठौर, रोहित प्रजापति, बाबूलाल मूर्तिवाले सभी लोगों का सहयोग रहा।