करेली, 14 जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला नरसिंहपुर द्वारा करेली में गरीबों को ऊनी वस्त्र,( मोजा, मफलर, स्वेटर ) बिस्किट और अन्न दान किया गया । पंडित दयानंद सरस्वती द्वारा संचालित एम.’फार. सेवा समिति करेली के बालक छात्रावास में गरीब बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं बिस्किट, और मोजा वितरित किये । बालकों ने भक्तिमय, संगीतमय, अदभुत गीत गाये. उन्हें शिक्षा में होने वाली परेशानी का हल कैसे किया जाये,संगठन के माध्यम से समझाया ।इस छात्रावास में 05 जिलों के गरीब बच्चों को निःशुल्क अध्ययन कराया जा रहा है इस कार्यक्रम में संगठन के महिला जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रद्धा श्रीवास्तव, संगठन मंत्री ज्योति चौरसिया,महामंत्री मीनू मंडलोई, उपमहामंत्री दुर्गा सैनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे!