मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविर सम्पन्न

उज्जैन,मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति, सामाजिक न्याय विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र उज्जैन एवं कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) के संयुक्त तत्वावधान में सहायक उपकरण वितरण शिविर मनोविकास विशेष विद्यालय में दिनांक 15 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजनों का चिन्हांकन पूर्व में आयोजित शिविर में किया जा चुका था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद श्री उमेशनाथजी महाराज एवं विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं सम्मानीय अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग उज्जैन के श्री सतीश कुमार सोलंकी उपस्थित थें। अपने उद्बोधन में श्री उमेशनाथ जी महाराज ने कहा कि समाज सेवा का कार्य बड़ा पवित्र होता है इसके लिए कोई बायोडाटा नहीं बल्कि सेवा एवं समर्पण भाव की आवश्यकता होती हैं. महापौर श्री मुकेश टटवाल ने एलिम्को,जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं म.प्र. विकलांग सहायता समिति द्वारा किये गये कार्य की सराहना की। समिति संचालक फादर जिजो जॉर्ज ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 100 दिव्यांगजनों को कुल 960000 रूपये लागत के सहायक उपकरण वितरित किये गये जिसमें इलेक्ट्रक ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, स्मार्ट केन, एम.आर. किट, रोलेटर आदि उपकरण सम्मिलित थें। इस अवसर पर समिति के वित्त प्रबंधक फादर सेबास्टियन प्राचार्या सिस्टर मेरिन, सिस्टर आंसी एवं विशेष शिक्षक उपस्थित थें। संचालन श्रीमती अनुपमा उपाध्याय ने किया तथा आभार श्रीमती अनुप्रिया हाड़ा ने माना। उक्त जानकारी समिति संचालक फादर जीजो जॉर्ज ने दी।