वार्ड क्रमांक 10 एवं 29 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

उज्जैन:मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर के अंतर्गत गुरुवार को वार्ड क्रमांक 10 तिलकेश्वर मंदिर एवं वार्ड क्रमांक 29 रविशंकर नगर उद्यान में शिविर शिविर का आयोजन उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, क्षेत्रीय पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री रामेश्वर दुबे की उपस्थिति में किया जाकर शासन की योजनाओं के लाभ एवं नामांतरण के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पांचाल, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, श्री रितेश जटिया, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, श्री डीएस परिहार, वरिष्ठ नेता श्री माणक लाल जाधव, श्री शानू मेहता, श्री अशोक देवड़ा,श्री विकास मालवीय एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
आज के शिविर
दिनांक 16 जनवरी 2025 शुक्रवार को जोन क्रमांक 02 वार्ड 20 में जैन ओसवाल धर्मशाला एवं जोन क्रमांक 06 वार्ड 51 अंतर्गत विजयवर्गीय धर्मशाला पर शिविर आयोजित होगा!