उज्जैन, गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में एमपीआईडीसी, क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के मेडिकल डिवाईसेस पार्क, विकम उद्योगपुरी स्थित मेसर्स क्लीनीसप्लाईस इण्डिया प्रा.लि. एवं औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर में स्थित औद्योगिक इकाई मेसर्स ओरगायु लाईफ साईन्स प्रा.लि. एवं मेसर्स रूद्रा इण्डस्ट्रीज का वर्चुअल भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री संजय अग्रवाल, एमपीआईडीसी, क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौड अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा प्रमुख उद्योगपति विशेष रूप से उपस्थित रहें, जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र को औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किए।
सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सोच का हर एक पहलू ग्राम, प्रदेश, राष्ट्र की भलाई के लिए है। उनके द्वारा सभी कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास की भावना को सर्वोपरि रख कर कार्य किया जा रहा है। उज्जैन का आध्यात्मिक महत्व विश्व विख्यात है, लेकिन अब यहां रोजगार के अवसर भी युवाओं को प्रदाय किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों को रोजगार की तलाश में अपने घर, अपने शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे भगवान श्री महाकालेश्वर की शरण में रहकर अपना जीवन यापन भी कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि एमपीआईडीसी, क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन अन्तर्गत मेडिकल डिवाईस पार्क, विकम उद्योगपुरी लि. उज्जैन में स्थित औद्योगिक इकाई मेसर्स क्लीनीसप्लाईस इण्डिया प्रा.लि. (मेडिकल इक्युपमेंट) हेतु 196.80 करोड़ निवेश प्रस्तावित है। जिससे लगभग क्षेत्र के 1410 से अधिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा। औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर में स्थित औद्योगिक इकाई मेसर्स ओरगायु लाईफ साईन्स प्रा.लि. फुड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट (कोल्ड प्रेस्ड आईल) यूनिट है, इस हेतु इकाई द्वारा राशि रू. 90 लाख निवेश प्रस्तावित है। जिससे लगभग क्षेत्र के 20 से अधिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर में स्थित औद्योगिक इकाई मेसर्स रूद्रा इण्डस्ट्रीज (प्लास्टिक पेट मेन्युफेक्चरिंग) यूनिट है। इस हेतु इकाई द्वारा राशि रू. 1.50 करोड़ निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग क्षेत्र के 20 से अधिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा एवं वहीं औद्योगिक क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भी माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिये जाने हेतु संभाग स्तर पर उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, एवं विगत माह 10 दिसम्बर को नर्मदापुरम में आयोजित की गई थी, जिससे प्रदेश में अब तक लगभग तीन लाख चौरासी हजार करोड़ से अधिक का निवेश संभावित हुआ है। जिससे प्रदेश के एक लाख से अधिक व्यक्तियों को प्रलाक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होना संभावित है।