सीईओ जिला पंचायत के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक ली गई

उज्जैन, शुक्रवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा जिला पंचायत के सभा कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में रंगाई-पुताई समय-समय पर की जाए। शौचालय फंक्शनल हो। उनमें पानी की व्यवस्था हो तथा शाला भवनों के लिए किए गए नए स्वीकृत कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करवाया जाए।