ईओडब्ल्यू एसपी श्री सोनी को आईपीएस कैडर मिला

उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन ईकाई के एसपी दिलीप सोनी को भारतीय पुलिस सेवा काडर में शामिल किया गया है। इस आशय के आदेश केंद्र ने 6 जनवरी को जारी किए हैं। उन्हें वर्ष 2016 बेच दिया गया है। श्री सोनी वर्ष 1997 से प्रदेश में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे।
श्री सोनी ने वर्ष 1997 में राज्य पुलिस सेवा में छतरपुर जैसे आपराधिक जिले से अपने सेवा काल की शुरूआत की । वहां प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद वे एसडीओपी गुना,इंदौर सहित अन्य जिलों में रहे। बाद में एएसपी इंदौर,एएसपी क्राईम इंदौर, एसपी लोकायुक्त इंदौर एसपी नारकोटिक्स इंदौर,लोकायुक्त एसपी उज्जैन एवं वर्तमान में ईओडब्ल्यू एसपी उज्जैन के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।