उज्जैन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी कार्डधारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में प्रदेश के सीहोर जिले की ग्राम पंचायत पीपलिया मीरा के हितग्राही श्री मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री मनोहर से स्वामित्व योजना में मिले सम्पत्ति कार्ड से उनके जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली।
उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर पालिका सभापति श्रीमती कलावती यादव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, प्रभारी कलेक्टर श्री एमएस कवचे, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कार्यक्रम में कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढाँचे को मजदूती मिली है। स्वामित्व योजना सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने वाली योजना है। इस योजना से ग्राम की आबादी भूमि में ग्रामीणों को अपना मकान बनाकर अपने घर का मालिकाना हक मिला है। सम्पत्ति का रिकॉर्ड हो जाने से ग्रामवासी अपनी सम्पत्ति का वित्तीय उपयोग हेतु बैंक से लोन ले सकेंगे। जमीन, मकान के नामांतरण और बटवारे आसानी से हो सकेंगे। सरकारी भवन भी योजनाबद्ध तरीके से निर्मित किए जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के लिए सटीक भूमि रिकॉर्ड बनाने के उपरांत पंचायतों को प्रदान कर सकेंगे। सम्पत्ति के स्पष्ट आंकलन और स्वामित्व के निर्धारण होने से उनके मूल्य में भी वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्वर्णिम भारत निर्माण की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। हमारा देश विश्व गुरू बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस योजना से किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। सम्पत्ति से संबंधित विवादों में कमी आएगी।
उल्लेखनीय है कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले के कुल 1090 ग्रामों की आबादी में ड्रोन सर्वेक्षण कर उज्जैन जिले की 11 तहसीलों के कुल 2 लाख 62 हजार 713 सम्पत्तिधारकों को सम्पत्ति का स्वामित्व अधिकार दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आबादी क्षेत्र के लोगों को उनकी सम्पत्तियों के अधिकारों का रिकॉर्ड देना है जिससे लोग अपनी सम्पत्ति को वित्तीय परिसम्पत्ति के तौर पर इस्तमाल कर पाएंगे। इससे उन्हें बैंकों से लोन और अन्य वित्तीय लाभ मिल सकेंगे। उज्जैन जिले के 1090 ग्रामों में प्लॉट का क्षेत्रफल लगभग 2, 89, 23, 309 स्क्वेयर मीटर है जिसका बाजार मूल्य लगभग 2257 करोड़ रूपये हैं।
अतिथि उद्बोधन के पश्चात सभी के द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इसके पश्चात मंच से प्रतिकात्मक स्वरूप हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन प्रभारी कलेक्टर श्री एम एस कवचे के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।