उज्जैन, पश्चिम रेलवे मुम्बई सेंट्रल मंडल के माहिम एवं बान्द्रा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 20 पर नये गर्डर डालने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।
25 जनवरी, 2025 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12227 मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतों एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
26 जनवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
25 जनवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस 2 घंटे रीशेड्यूल होगी अर्थात इंदौर से 19.40 बजे चलेगी।
25 जनवरी, 2025 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस 2.30 घंटे रीशेड्यूल होगी अर्थात जयपुर से 16.30 बजे चलेगी।
25 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 20-25 मिनट रेगुलेट होगी।
21 जनवरी, 2025 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस अंधेरी रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंधेरी से मुम्बई सेंट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।
ट्रेनों की अद्यतन जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।