उज्जैन, उज्जैन के मध्य फ्रिगंज मे डाबरे डेन्टल क्लिनिक का शुभारंभ हुआ, प्रतिष्ठान के संचालक डॉ निखिल डाबरे दंत एवम मुख रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि हमारे क्लिनिक मे दॉत से सबंधित सभी असाध्य रोगो का इलाज अनुभवी डॉक्टरो द्वारा इलाज उचित दामो पर किया जायेगा ,क्लिनिक का समय सुबह १०.३०से श्याम 7 बजे तक रहेगा अपांइटमेट हेतु 9424958009 एवम 8516824402 पर संपर्क कर सकते है,
आनंदक पी. एल. डाबरे ने बताया कि मेरे बेटे डॉ निखिल डाबरे ने लंबे समय से इंदौर एवम बडनगर मे बडे दंत क्लिनिको मे अनुभव प्राप्त किया ,हमारे उज्जैन के मध्य स्थित फ्रिगंज मे स्व श्री कुशाभाऊ ढाकरे काम्पलेक्स एस. एस. हास्पीटल के पास शुरु किया गया शुभारंभ अवसर पर श्री डॉ सत्यनारणजी जटिया,पुर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, पुर्व अध्यक्ष नगर निगम श्री प्रकाशजी चितौडा ,पुर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री किशोरजी खंडेलवाल,कवि श्री अशोकजी भाटी,समाजसेवी श्री श्यामजी माहेश्वरी,श्री अनिलजी अग्रवाल,विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति श्री डॉ अर्पण भारद्वाज ,पुरातत्व विभाग के श्री डॉ रमन सोलंकी,डॉ राजीव सक्सेना,डॉ पुष्पलता सक्सेना,डॉ विमल गर्ग,डॉ विनोद गुप्ता,डॉ अनिता भिलवार,डॉ आकृति गुप्ता ,डॉ अंशुल सिरोलिया
इंदौर से योगाचार्य डॉ बि के बान्द्रे,अनेको अनुभवी दंत चिकित्सक ,डॉ पवन खरे एवम राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ उज्जैन महानगर एवम नगर के अधिकारीयो ,विश्व जागृति मिशन के सदस्यो,ब्रम्हा कुमारी संस्थान कि बहने,उज्जेन आनंदक के सदस्यो ,परिवार जनों ने प्रतिष्ठान पहुचकर डॉ निखिल डाबरे को आशिर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य कि कामना कि!