उज्जैन, संस्कृति रक्षक मंच द्वारा आगामी 22 जनवरी 2025 को संस्कृति,संस्कृत, शिक्षा व सनातन के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पद्मश्री डॉ.केशवराव सदाशिवराव शास्त्री मुसलगांवकर को संस्कृति संवाहक सम्मान 2025 से सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए संस्कृति रक्षक मंच के मिडिया प्रभारी श्री दीपक सैनी ने बताया की संस्कृति रक्षा-राष्ट्र रक्षा को द्धेय मानकर संस्कृति रक्षक मंच लगातार समाज मे विगत 15 वर्षो से कार्य कर रहा है। मंच द्वारा 22 जनवरी 2025 को सांय 4 बजे माधव सेवा न्यास परिसर स्थित भारत माता मंदिर के मा.सुदर्शन सभागृह मे संस्कृति संस्कृत शिक्षा व सनातन के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले पद्मश्री डॉ.केशवराव सदाशिवराव शास्त्री मुसलगांवकर जी को संस्कृति संवाहक सम्मान 2025 से सम्मानित किया जायेगा।सम्मान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे महामंडलेश्वर आचार्य अतुलेश्वरानन्द जी महाराज (आचार्य शेखर जी महाराज) विशेष अतिथि के रूप मे महापौर श्री मुकेश टटवाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी करेंगे साथ ही अन्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। सम्मान समरोह को सफल बनाने की अपील मंच के सर्व श्री मयूर अग्रवाल,श्री मुकेश धाकड़,श्री आशुतोष मीणा,श्री अशोक कोटवानी,श्री शिवप्रसाद मालवीय, डॉ.मदनलाल जी चौहान,श्री विजय पटेल,श्री शैलेन्द्रसिंह झाला,श्री राजेश व्यास,डॉ.प्रवीण जोशी,श्री जयप्रकाश राठी,महेंद्र उपाध्याय,श्री मिलन चौधरी,श्री महेश साहू,श्री जितेंद्र अग्रवाल,श्री भूपेंद्र कहार,श्री संदीप राणा,श्री नीलेश खोयरे,श्री मोहन चौहान,श्री विशाल शर्मा,डॉ.आशीष मेहता, डॉ.शिशिर श्रीवास्तव,श्री नरेश राठौर,श्री रितेश खाबिया,श्री आशीष प्रजापत,श्री विकास राठौर,श्री हरिओम तिवारी,श्री इन्दरसिंह गेहलोत,श्री श्याम पंचोली,विवेक पांडे,अमरीश शुक्ला, प्रशांत राठी आदि ने की है।