उज्जैन: वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत नगर निगम द्वारा क्षेत्र में 25 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन सोमवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल एवं सम्मानित सदस्यों एवं भाजपा के पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न किया गया उक्त निर्माण कार्य के अंतर्गत चारभुजा मंदिर से कुमावत धर्मशाला तक सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा मिलेगी।