उज्जैन, अस्मिता मराठी नाट्य सेवा संस्था द्वारा मराठी नाटक केस नंबर 99 का मंचन शनिवार दिनांक 18 जनवरी को लोकमान्य तिलक विद्यालय के राजा भाऊ महाकाल सभागृह में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मराठी भाषी लोग उपस्थित थे! सभी दर्शकों ने नाटक को बहुत सराहा, नाटक रहस्यमय होने के कारण सभी दर्शकों की जिज्ञासा अंत तक बनी रही. नाटक के कलाकार श्री यशोवर्धन केलकर, श्रीमती दीपाली केलकर एवं श्री प्रशांत सहस्त्रबुद्ध ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री गिरीश भालेराव ने मराठी भाषा के प्रचार प्रसार पर जोर दिया. अतिथियों का स्वागत श्री गिरीश भालेराव, श्री सुधीर कुकडे एव रविंद्र अयाचित द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे समाज के श्री रामदास शेंडे, श्री अशोक जोशी, कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ गोविंद गंधे, बृहन महाराष्ट्र मंडल नई दिल्ली के कार्यवाहक श्री दीपक करपे, महाराष्ट्र समाज उज्जैन के अध्यक्ष श्री पंकज चांदोरकर, उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता ककुड़े ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री रविंद्र अयाचित ने किया!