विगत 08 वर्षो से हत्या के आरोप मे फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को थाना महाकाल पुलिस ने सूरत गुजरात से किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 16.12.2016 को फरियादी निवासी ग्राम खरेट ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनकी मोटरसाइकिल के पास तीन व्यक्तियों को खून से लथपथ देखा था। बाद में उनके अंकल कैलाश जी का शव बाबूलाल के खेत में पाया गया था, जिनके चेहरे और पेट पर गंभीर चोटें लगी थीं। जांच के दौरान पता चला कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई थी, और आरोपी इन्दर, गोपाल, मुकेश उर्फ संतोष, औंकार, कमल, सोनू सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
*अब तक आरोपी गोपाल, इन्दर, औंकार और मुकेश उर्फ संतोष को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि कमल और सोनू घटना के बाद से फरार चल रहे थे। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, उज्जैन द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। अंततः 24.01.2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी कमल सिंह आंजना सूरत, गुजरात में छिपा हुआ है। थाना महाकाल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सूरत, गुजरात से गिरफ्तार किया।

सराहनीय कार्य – उनि हेमन्त सिह जादौन (इन्चार्ज थाना प्रभारी थाना महाकाल), उनि विकास सिह देवडा , प्रधान आरक्षक मनीष यादव , प्रधान आरक्षक सुनील पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।